Hazrat Ali Quotes hindi

Hazrat Ali Quotes in Hindi


“You were ordered to obey to Allah, and you were create to perform good deeds.” 
― Hazrat Ali Ibn Abu-Talib A.S


There is no rest for the person who has envy, and there is no love for the person who has bad manners.” 
― Hazrat Ali Ibn Abu-Talib A.S


“Dislike in yourself what you dislike in others.” 
― Hazrat Ali Ibn Abu-Talib A.S






Quote 1 In Hindi : नमाज़ की फ़िक्र अपने ऊपर फ़र्ज़ करलो..!! खुदा की कसम दुनिया की फ़िक्र से आज़ाद हो जाओगे,और क़ामयाबी तुम्हारे क़दम चूमेंगी… ( हज़रत अली रदियल्लाहु ता आला अन्हू )
Quote 2 In Hindi : नेक लोगों की सोहबत से हमेशा भलाई ही मिलती हे क्यों के..हवा जब फूलो से गुज़रती हे तो वो भी खुश्बुदार हो जाती हे…! हज़रत अली
Quote 3 In Hindi : “अपने जिस्म को ज़रूरत से ज़्यादा न सवारों,क्योंकि इसे तो मिट्टी में मिल जाना है,सवॉरना है तो अपनी रूह को सवॉरों क्योंकि इसे तुम्हारे रब के पास जाना है” हज़रत अली
Quote 4 In Hindi : किसी ने हजरत अली रज़ी. से पूछा के जिनकी माँ नही होती उनके बच्चों को दुआ कौन देता है? आप फरमाया के कोई झील अगर सुख भी जाए तो मिट्टी से नमी नही जाती इसी तरह माँ के इन्तेकाल के बाद भी अपनी औलाद को दुआ देती रहती है. हज़रत अली (Hazrat Ali Quotes in Hindi)
Quote 5 In Hindi : जब गुनाह के बावजूद अल्लाह की नेअमते मुसलसल तुझे मिलती रहे तो तु होशियार हो जाना के तेरा हिसाब करिब और सख्त तरिन है हज़रत अली
Quote 6 In Hindi : तुम जो एक गाली मज़ाक और गुस्से में देते है उससे तुम्हारी कब्र में एक उससे बनता है
हज़रत अली
Quote 7 In Hindi : अगर कोई शख्स अपनी भूख मिटाने के लिए रोटी चोरी करे तो चोर के हाथ काटने के बजाए बादशाह के हाँथ काटे जाए।हज़रत अली
Quote 8 In Hindi : “जो लोग सिर्फ तुम्हे काम के वक़्त याद करते हे उन लोगो के काम ज़रूर आओ क्यों के वो अंधेरो में रौशनी ढूँढ़ते हे और वो रौशनी तुम हो” हज़रत अली

 Quote 9
In Hindi : हमेशा समझोता करना सीखो क्यूंकि थोडा सा झुक जाना किसी रिश्ते का हमेशा के लिए टूट जाने से बेहतर है हज़रत अली (Hazrat Ali Quotes in Hindi)
No comments

No comments :

Post a Comment